Blog Kaise Banaye Step By Step In Hindi
Blog Kaise Banaye Step By Step In Hindi
अभी Blog create करना मुश्किल नहीं है, लेकिन proper तरीके से blog बनाना और उसमें जरूरी settings करने के लिए आपको थोड़ा knowledge चाहिए.
Blog बनाकर कैसे पैसे कमाया जाता है उसके बारे में detail में आज बात करने वाले हैं. Blogging के लिए दो best platform है Blogspot और WordPress (Self hosted). तो चलिए जानते हैं Blogger पर free blog कैसे बनाते हैं.
Table of Contents [hide]
- 1 Blog Kaise Banaye Step by Step Guide
- 1.1 1) Blog के लिए Niche select करें
- 1.2 2) Blogger Me Free Blog Kaise Banaye
- 1.3 3) Essential Settings
- 1.4 4) Add Custom Domain
- 1.5 5) Enable HTTPS
- 1.6 6) Create Important Pages
- 1.7 7) Write 4-5 Blog Post
- 1.8 8) Install Blogger Custom Template
- 1.9 9) Add Blog Logo & Favicon
- 1.10 10) Submit Your Blog to Search Engine (Google, Bing)
- 2 Blog Se Kaise Paise Kamaye
Blog Kaise Banaye Step by Step Guide
एक नए beginner blogger के लिए BlogSpot ही blog बनाने का पहला पसंद है. यहां आपको ना domain खरीदने की जरूरत होती है और ना ही hosting की. इसका interface बहुत ही simple है जिसे कोई भी आसानी से operate कर सकता है.
यह एक Beginners to Advance blogging Guide है जहां पर आपको BlogSpot पर एक professional looking blog कैसे बनाया जाता है उसका पूरा process details में समझाने वाला हूं.
आज के Blogger guide में यह सारी चीजें जानने वाले हैं:
- Free में Blogspot कैसे create करें.
- Blog बनाने के बाद कौन से जरूरी settings करें.
- पहले कौन सी pages या post बनाए.
- अपने blog को Google और अन्य search engine में कैसे submit करें.
- Blog के लिए कुछ essential SEO tips.
- AdSense के जरिए monetize करने के लिए कैसे approval लेना है.
Blogger पर एक complete blog बनाने के लिए नीचे दिए गए steps को follow करना होगा, क्योंकि ज्यादातर नए blogger को पता ही नहीं होता है blog शुरू कैसे करें और blog बना लेने के बाद step-by-step क्या करना चाहिए.
1) Blog के लिए Niche select करें
Blog बनाने से पहले सबसे जरूरी है niche selection यानी आप कौन से topic पर blog बनाना चाहते हैं. आपके blog को success मिलेगा या नहीं यह depend करता है आपने कौन से niche पर blog बनाया है और उस topic पर आपका knowledge कितना है.
आपको एक Niche चुनते समय इन 5 महत्वपूर्ण चीजों का ध्यान रखना चाहिए:
a. Your Passion/ knowledge
b. Niche Size
c. Potential Competition
d. Profitability
e. Trend & Future of the topic.
ऐसा बहुत बार होता है हम किसी दूसरे को देख कर या तभी जो trend चलता है उस से related blog बना लेते हैं. लेकिन 5-6 महीने बाद हमें उस topic पर post डालने का मन नहीं करता या उस बारे में पढ़ना boring लगता है.
अभी जो 90% नए blog बनते हैं वह ज्यादातर technology के ऊपर, लेकिन क्या आपको पता है इसमें competition कितना है? क्या आप इसमें अपने post को rank करा सकते हैं?
एक niche का चुनाव करते समय आपको इस बात का भी ध्यान देना होगा, यानी उस niche पर competition कितना है, कौन से authority sites है उनके बारे में भी research करना जरूरी है.
उदाहरण के तौर पर आप नए mobile, gadget launch के ऊपर blog बनाकर NDTV, GSMARENA, Gadgetsnow जैसे blog को beat नहीं कर सकते.
अपने लिए सही niche का selection करने के बाद अब बारी है blog बनाने की.
2) Blogger Me Free Blog Kaise Banaye
आपको पता होगा BlogSpot, Google का product है और इसमें आप free में blog बना सकते हैं. सबसे पहले आपके पास एक Gmail account होना आवश्यक है. उसके बाद आप blog create करने का process शुरू कर सकते हैं.
➤ अपने computer / mobile के browser में blogger.com या blogspot.com को open करना है.
➤ अब आपके सामने इस (Screenshot) तरह का एक page open होगा, यहां आपको CREATE YOUR BLOG पर click करना है. Next आपको Gmail ID और Password डालकर अपने account में SignIn होना है.
➤ अब आपके सामने 2 option होगा Google plus profile या blogger.com profile बनाने का. सबसे बेहतर है आप Google plus profile को select करके Continue to Blogger पर click करें.
➤ Next Create New Blog पर click करें.
➤ आपके सामने एक popup open होगा जहां पर आपको blog का title, blog address और template select करना होगा.
Title: यहां अपने New Blog का नाम लिखना है, जैसे कि मेरे blog का नाम है “Oye Pandeyji” वैसे आप भी अपने blog niche के हिसाब से एक अच्छा सा नाम रखें.
Address: यहां आपको अपने blog के लिए URL set करना है. URL हमेशा आपके blog का जो नाम है वही रखें, लेकिन बहुत बार हमें उससे नाम से URL नहीं मिलता है इसलिए आप blog name के साथ number add कर सकते हैं.
Template: अब अपने blog के लिए कोई भी एक template यहां से चुन लीजिए, बाद में इसे change भी कर सकते हैं.
यह 3 settings पूरा करने के बाद आप Create blog पर click करें.
अब हमारा blog create हो चुका है, आगे की जानकारी के लिए next step को follow करें.
Watch video to know the complete process FREE BlogSpot Blog kaise banaye in Hindi.
3) Essential Settings
Blog बनाने के बाद search engine और better user experience के लिए आपको नीचे दिए गए 4 settings जरूर करना है.
➤ नीचे आपको एक “Settings” option मिलेगा इसके अंदर Basic settings में आपको पहले Description add करना होगा. यह आपके readers और search engine को आपका blog किस बारे में है जानने में मदद करता है.
➤ Settings में जो दूसरा option है, ‘Posts, comments and sharing’ इसके अंदर आप HomePage और comments को optimize करें जैसा कि screenshot में है.
➤ Next आपको ‘Language and formatting’ के अंदर Time Zone को select करना है.
➤ Search preferences में जाकर यहां पर Meta tags के अंदर अपने blog के बारे में 150 words में एक छोटा Description लिखना है. यह description search engine में आपके blog के नीचे show होगा.
इसके अलावा आपको Settings में किस भी option के साथ छेड़छाड़ करने की जरूरत नहीं है (यदि आपको पता ना हो तो).
4) Add Custom Domain
Blogger में हमें जो URL मिलता है वह .blogspot.com subdomain के साथ आता है. एक blog के लिए यह unprofessional लगता है और लोग इस तरह के blog पर trust नहीं करते हैं. इसलिए एक blog create करने के बाद आपको तुरंत एक custom domain अपने blog में add कर देना चाहिए.
सबसे पहले अपने Blog के नाम से एक Domain खरीदें (Godaddy, BigRock, NameCheap).
उस Buy किए हुए Custom Domain को अपने Blogger में add करें.
Custom domian करने के बाद आपका blog कुछ इस तरह से दिखेगा:
Then: oyepandeyji.blogspot.com
Now: oyepandeyji.com
5) Enable HTTPS
आप सभी को HTTPS का fullform पता होगा, (Hypertext Transfer Protocol Secure). पहले सिर्फ आपको blogspot subdomain पर ही bydefault HTTPS enable होता था, लेकिन 2018 के बाद एक नया update के साथ अब आपको custom domain में भी HTTPS feature मिल रहा है.
यह आप जान सकते हैं Blogger Custom Domain Me HTTPS Kaise Enable Kare.
HTTPS के बहुत सारे फायदे हैं, यह आपके blog को ज्यादा secure रखता है, लोग ऐसे blog पर ज्यादा trust करते हैं और Google पर rank करने के लिए यह एक ranking factor भी है.
इसलिए custom domain add करने के बाद immediately आपको HTTPS को enable कर देना चाहिए, क्योंकि blog में जितने ज्यादा content या images होंगे इससे आपके blog में आए Mixed Content(HTTPS) Error आएगा और इसे fix करना भी मुश्किल होगा.
6) Create Important Pages
अब आपको यह जरूरी pages बनाने होंगे, About us, Privacy policy and Disclaimer.
अपने blog post को publish करने से पहले और AdSense के लिए apply करने से पहले आपको यह चारों pages जरूर बना लेना चाहिए.
On BlogSpot, you can create unlimited articles (posts) but only 20 pages.
AboutUs: आपके blog में यह सबसे ज्यादा देखा जाने वाला page है, क्योंकि जो भी visitors आपके blog में आएगा वह जरूर जानना चाहेगा के आप कौन है, आपका blog किस बारे में है.
इसलिए सबसे पहले आपका blog किस बारे में है और readers आपके blog से क्या expect, कर सकते हैं इसके बारे में जरूर details में बताइए और उसके बाद आप कौन हैं, आपको इस niche में क्या knowledge है, कितने साल का experience है उसके बारे में भी जरूर mention करें.
Privacy Policy and Disclaimer: यह आपके ब्लॉग की कानूनी स्पष्टीकरण (legal clarification) है, कि आपकी blog आपके visitors के data का उपयोग कैसे करती है और आप किस factors के लिए उत्तरदायी हैं और किसके लिए नहीं.
Privacy policy page बनाने के लिए यहां पर click करें और Disclaimer page के लिए यहां पर click करें.
यहां बताए गए sites पर अपने blog का name, URL, mail id डालकर आसानी से कुछ minute के अंदर यह pages बना सकते हैं.
7) Write 4-5 Blog Post
Blog में इतने सारे settings, add domain, pages create करने के बाद अब finally बारी आती है post लिखने की. Blog post kaise likhne से पहले आप किस topic पर लिख रहे हैं, उस पर keyword research जरूर करें. इससे आपको पता चलेगा कि किस term के ऊपर लोग Google पर search कर रहे हैं, कितने searches है, उसमें competition कितना है.
Must Read: Keyword Research क्या है और SEO के लिए क्या benefits हैं
Keyword research अब आपको high quality content लिखने होंगे यानी उस topic पर सबसे best और indepth article लिखना होगा, कोशिश कीजिए हमेशा 1000+ word से ज्यादा का article लिखें. उसमें proper images, quote, infograph, videos का भी इस्तेमाल करें.
अपने post को search engine में rank करने के लिए उसमें proper on page SEO optimization जरूर करें. On-page SEO के अंदर आता है, blog title, subheadings, permalink, meta description, images etc. नीचे दिए गए post को पढ़कर आप blog को on-page optimization कर सकते हैं.
– Proper Image Optimization Kaise Kare
– SEO Friendly Permalink for Blogspot Blog
– Blog Post Me Keyword Placement Kaise Kare
मैं हमेशा सभी को recommend करता हूं अपना blog public करने से पहले उसमें minimum 5 post जरूर होने चाहिए. इससे आप अभी share मत करिए क्योंकि अब हम इसमें custom template install करने वाले हैं.
8) Install Blogger Custom Template
हम अपने blog को एक professional look देने के लिए custom template का इस्तेमाल करते हैं. लेकिन template use करने से पहले आपके blog में हर category को मिलाकर minimum 5 post होना चाहिए तभी उसे customize करने में आपको आसानी होगी.
Internet में आपको बहुत सारे websites मिल जाएंगे जहां से आप free में blogger के लिए template download कर सकते हैं, लेकिन यहां पर मैंने Top 10 Free, Responsive, Fast Loading Blogger Template 2019 के बारे में बताया है इसे जरूर check करें.
Template install करने के बाद अब आपको proper तरीके से customize करना होता है. Blog में menu, sidebar, footer area को अच्छे तरीके से set करें. मैं आपको कभी भी sidebar पर और footer में ज्यादा widgets इस्तेमाल करने की सलाह नहीं दूंगा. आप जितना जरूरी है सिर्फ उतना ही widgets का इस्तेमाल करें. Example के तौर पर आप मेरे blog देख सकते हैं.
9) Add Blog Logo & Favicon
अब बारी है अपने blog में logo और favicon add करने की. Logo आपके blog की banding है, लोग आपके blog को आप के logo से ही पहचानेंगे. इसलिए आप हमेशा अपने blog के लिए unique logo बनाएं. आपका logo दूसरों से अलग और हटके दिखना चाहिए.
AdSense approval के लिए भी यह जरूरी है आप blog में favicon और logo add करें. Online बहुत सारे logo making tools है, लेकिन मैं आपको recommend करूंगा आप Canva से अपने blog के लिए simple attractive logo बनाएं.
Blog के Layout option पर जाकर Favicon के अंदर अपना logo upload करें. इसी तरह से favicon के नीचे आपको logo या header का option मिलेगा जहां पर आप logo के साथ अपना blog name add करें.
10) Submit Your Blog to Search Engine (Google, Bing)
अब आपका blog बनकर तैयार हो चुका है, इस पर domain add हो चुका है, जरूरी pages create कर लिए हैं, post भी लिख लिया है. लेकिन अब इसे search engine में कैसे show कराना है?
आपका blog Google, Bing, Yahoo के search results में दिखाई दें, इसके लिए आपके blog को इन search engine में submit करना होगा.
➤ Verify Blog to Google Search Console:
अपने Blog को Google search result पर लाने के लिए आपको सबसे पहले Google WebmasterTool (Google search console) के अंदर उस blog को submit करके verify (कि आप blog के मालिक हैं) कराना होगा. यहां click करके detail में जान सकते हैं, Google Search Console के क्या फायदे है और Google Search Console मैं Blog को कैसे Submit करें.
➤ Submit Sitemap:
असल में Sitemap आपके blog का map होता है. यह एक XML file है जिसमें blog के अंदर जितने भी post या पे pages हैं उन सभी का URL रहता है. जब आप इस XML file को webmaster में submit करते हैं, तो यह search engine को मदद करता है blog में जितने भी URL हैं उन्हें crawl करके index कराने में. तभी आपका blog/ post Google में दिखाई देगा.
1) Sitemap submit करने का process काफी simple है. सबसे पहले आपको जाना है Google search console के Dashboard में.
2) यहां आपको “Crawl” section के अंदर जाकर, ‘Sitemap’ पर click करना है.
3) यहां top-right corner पर ADD/TEST SITEMAP पर click करना है और “sitemap.xml” type करके Submit button पर click करना है.
4) अब page को Refresh कर लीजिए.
Congratulation! अब आपका Sitemap submit हो चुका है.
➤ Verify Blog to Bing Webmaster Tool & Submit Sitemap:
Google की तरह Bing और Yahoo भी एक search engine है और अपने blog पर traffic पाने के लिए अपने blog को यहां भी submit करना चाहिए.
Bing Webmaster Tools, Microsoft कि एक free service है. आप Bing Webmaster में अपने blog को submit करके both Bing और Yahoo के search में अपने blog को ला सकते हैं.
Google search console की तरह यहां भी same process है, पहले अपने blog को verify करना होगा और उसके बाद sitemap submit करना होगा.
यह पूरा process जाने के लिए आप यहां पर click करें.
➤ Add Custom Robots.txt:
Search engine आपके blog में कौन से page या post को crawl करके index करेगा और किसे नहीं यह पूरी तरह से depend करता है आपके robots.txt file के ऊपर. Robots.txt कुछ simple code और sitemap वाला एक text file है.
Search engine किसी भी web page को crawl करने से पहले robots.txt file को scan करता है.
Robots.txt file के बारे में detail में जानने के लिए नीचे दिए गए post को जरूर पढ़ें.
Must Read: Custom Robots.txt File Blogger Me Kaise Add Kare
➤ Custom Robots Header Tags:
आपको पता होगा Search engine के bots / robots होते है, जो आपके blog के pages को crawl करते हैं और Pages को index करते है यानि अपनी database में जोड़ते हैं. कोई user search करने पर search engine अपनी सूचि में से results show करता है. Custom Robots Header Tags को proper settings से आप अपने blog की search engine में visibility बढा सकते है.
सबसे पहले अपने Blogger के dashboard में जाए और वहां से नीचे दिए गए steps को follow करें.
Settings > Search preference >>Custom robots header tags >>> Click on Edit >>>> Yes (Radio button)
यहां आपको बस वही boxes को check करना है, जैसा कि screenshot में है और Save Changes पर click करके इस setting को complete करना है.
ऊपर दिए गए सारे process को complete करने के बाद अब आप ready है. Blog kaise banaye यह doubt आपका clear हो चुका होगा, अब बारी है post लिखने की . मैं recommend करूंगा अपने blog को promote करने से पहले उसमें minimum 15 post जरूर होने चाहिए. क्योंकि नए और limited content वाले blog को कोई भी visitors दोबारा पढ़ना पसंद नहीं करता है.
Article लिखने के लिए अपने ब्लॉग का एक time table fix करें. आप हफ्ते के 3 post लिखना चाहते हैं या 5 post लिखना चाहते हैं यह तय करें. Blog में consistency maintain करना बहुत जरूरी है.
जी हां, Blogger Google का ही service है और यहां पर Hosting Google द्वारा manage किया जाता है और यह बिल्कुल free है.
हाँ, आप Blogspot में AdSense को Approve कर सकते हैं, लेकिन approval पाने के लिए, आपको यह सुनिश्चित करना होगा कि आपका ब्लॉग Adsense policies का अनुपालन करता है.
Blog Se Kaise Paise Kamaye
हम इस Guide में ब्लॉग बनाने की बात कर रहे हैं और monetization की चर्चा ना करें तो यह अधूरा रह जाएगा. Blog बनाने का हमारा जो मुख्य मकसद रहता है पैसे कमाना. जब हम post लिखने में इतना मेहनत कर रहे हैं तो इसका फल भी हमें जरूर मिलना चाहिए.
अनगिनत तरीके हैं जिससे हम ब्लॉग से पैसे कमा सकते हैं जैसे affiliate marketing, product और services को बेचना, adnetwork के द्वारा पैसे कमाना etc.
लेकिन एक नए blogger के लिए सबसे अच्छा विकल्प है, AdSense.
Adsense के जरिए monetize करने से पहले आपको इसके बारे में कुछ जानकारी होना जरूरी है. AdSense में 2 तरह के account मिलते हैं, Hosted और दूसरा है Non-Hosted.
लेकिन Adsense से अपने ब्लॉग को monetize करने के लिए कुछ criterias है, जिन्हें आपको follow करना होगा.
– आपका content original होना चाहिए.
– उसमें इस्तेमाल किए गए images copyrighted नहीं होना चाहिए.
– उसमें sufficient blog post हो (Must have 20+ post).
– आपके ब्लॉग में top level domain (.com, .in, .net) होना चाहिए.
इसके बारे में और ज्यादा detail जानकारी के लिए नीचे दिया गया blog post जरूर पढ़ें.
Must Read: Google AdSense Approval Tricks 2020
यदि आपका AdSense account approve हो जाता है तो आप ब्लॉग में ad लगाकर पैसे कमा सकते हैं. नीचे दिए गए guide को follow करके अपने ब्लॉग में ad लगा सकते हैं और उससे जो earning होगी उसे आप अपने bank account में transfer कर सकते हैं.
➧ Blog Me Adsense Ads Kaise Lagaye
➧ Google AdSense Payment को Bank में कैसे Transfer करें
जैसे ही आपका ब्लॉग पुराना होगा, उस पर visitors बढ़ेंगे, तो बहुत सारे तरीके हैं जिससे आप भर भर के पैसा कमा सकते हैं.
Conclusion (Blog Kaise Banaye)
दोस्तों सा करता हूं Google par Free Blog Kaise Banaye step by step complete guide आपको बहुत पसंद आया होगा. यदि आप ब्लॉक बनाने की सोच रहे हैं तो यह post आपकी पूरी मदद करेगा. शुरू से अंत तक जो process कहा गया है उसी हिसाब से अगर आप blog बनाए तो आपको आगे कोई भी परेशानी नहीं होगी.
यदि इस post को पढ़ने के बाद भी आपके मन में कोई सवाल है तो, आप मुझे नीचे comment में पूछ सकते हैं मैं कोशिश करूंगा आपकी पूरी मदद करने की.
यहां पर एक बात का ध्यान रखें, यदि आपके ब्लॉग पर अच्छा traffic आने लगता है और आप इसे long-term की सोच रहे हैं तो इसे बाद में self-hosted WordPress पर migrate कर ले.
Comments
Post a Comment