googal par photo kaise upload kare in (hindi)
Google में फोटो कैसे अपलोड करे
अगर आप को नेट पर फोटो डालना है और गूगल में अपना फ़ोन लाना चाहते है तो आपको इस पोस्ट में बताया जायेगा की गूगल पर फोटो अपलोड कैसे करे इन हिंदी . Google दुनिया का सबसे बड़ा सर्च इंजन है जहां पर आप कुछ भी टाइप करके कुछ भी सर्च कर सकते हैं और आपको वह 99 परसेंट मिल जाता है लेकिन जब बात आती है अपने खुद की अगर हम अपने बारे में कुछ भी सर्च करें तो शायद ही हमें कुछ मिलेगा लेकिन जब हम किसी बड़े स्टार या किसी बड़े आदमी के बारे में गूगल में सर्च करते हैं तो हमें बहुत सारे रिजल्ट बहुत ही आसानी से मिल जाते हैं.तो हम भी सोचते है की क्या ऐसा नहीं हो सकता कि हमारी फोटो भी गूगल सर्च में आए.
तो आज इस पोस्ट में हम आपको यही बताएंगे कि गूगल पर फोटो अपलोड कैसे करे इन हिंदी (Google Me apni Photo kaise Upload kare – गूगल पर फोटो कैसे अपलोड कर) कैसे आप की फोटो गूगल सर्च में आ सकती है किसी भी दूसरे बड़े आदमी की तरह आप भी Google में दिख सकते हैं लेकिन इसके लिए आपके पास इंटरनेट होना चाहिए और आपके पास धैर्य होना चाहिए और तीसरा आपको इसके लिए मेहनत करनी पड़ेगी अगर आप यह तीनो काम कर सकते हैं तभी आप यह पोस्ट आगे पढ़ें अन्यथा यह पोस्ट आप ना पढ़ें.
गूगल पर फोटो अपलोड कैसे करे इन हिंदी
सबसे पहले बात आती है कि हम गूगल में फोटो अपलोड कैसे करेंगे तो मैं आपको बताना चाहूंगा कि आप सीधे Google में कोई भी फोटो अपलोड नहीं कर सकते इसके लिए आपको आपकी फोटो कहीं किसी दूसरी वेबसाइट के ऊपर अपलोड करनी होगी बाद में वह फोटो Google अपने आप सर्च के अंदर लेकर आएगा. उदाहरण के तौर पर आप किसी भी बड़े आदमी की या मेरा नाम “DJ Madan Verma” सर्च कर लीजिए और जब आप इमेज रिजल्ट को देखोगे तो वहां पर आपको हर एक फोटो के ऊपर अलग-अलग वेबसाइट का नाम दिखेगा क्योंकि मैंने मेरी वेबसाइट अलग-अलग वेबसाइट पर अपलोड की है तो इसी तरह आपको अपनी फोटो गूगल सर्च में लाने के लिए अलग-अलग वेबसाइट पर अपलोड करनी होगी.
- आपको गूगल में फोटो अपलोड करने के लिए गूगल पर वेबसाइट कैसे बनाये चाहिए
- आपके पास इंटरनेट होना चाहिए
- आपकी कुछ फोटो होनी चाहिए
- उन फोटो का नाम आपका नाम होना चाहिए उन फोटो का नाम ऐसा ना हो “Img20170652.jpg” अगर ऐसा नाम है तो वह गूगल सर्च में नहीं आएगी तो पहले आप अपनी फोटो का नाम को Rename करें और उन पर अपना नाम लिखें. (जैसे :- Madan verma.jpg , madanverma ki photo.jpg , madan verma all photo.jpg)
नेट पर फोटो कैसे डाले के लिए बढ़िया वेबसाइट
Google सर्च में फोटो जल्दी लाने के लिए सबसे बढ़िया तरीका है कि आपकी कोई वेबसाइट हो अगर आपकी कोई पर्सनल वेबसाइट है तो आप उस पर फोटो अपलोड करके गूगल में अपनी फोटो ला सकते हैं लेकिन अगर आपकी कोई वेबसाइट नहीं है तो आप फ्री की वेबसाइट बना सकते हैं और उस पर अपनी फोटो अपलोड कर सकते हैं मैंने अपनी फोटो अपलोड करने के लिए फ्री की वेबसाइट वर्डप्रेस डॉट कॉम पर बनाई थी उसका लिंक ये रहा.
WordPress पर फ्री की वेबसाइट बनाने के लिए सबसे पहले “https://wordpress.com” पर जाये .ऊपर आपको Log in का आप्शन मिलगा उस पर क्लिक करके लॉग इन पेज पर जयी वंहा ऊपर आपको Sign up का आप्शन मिलगा उस पर क्लिक करे .
अगले पेज पर आपको डिजाईन सेलेक्ट करना है . तो सबसे पहले “Start with blog ” को सेलेक्ट करे .फिर आपको कुछ theme दिखेगी उन में से कोई भी एक सेलेक्ट करे .
फिर आपको अपनी वेबसाइट का नाम भरना है .आप जिस नाम से गूगल में फोटो लाना चाहते है वाही नाम यंहा भरे .
नाम भरने के बाद में आपको नीचे आपका नाम और साथ में wordpress.com दिखेगा उस पर क्लिक करे .
फिर Start with Free पर क्लिक करे . फिर अपनी ईमेल id भरे अपना username भरे और अपना पासवर्ड भरे और “Create Your Account” पर क्लिक करे .
फिर आपको ये मेसेज दिखेगा “We’ve sent a message to youremailid@gmail.com. Please use this time to confirm your email address.”
अब आपको अपने ईमेल अकाउंट में लॉग इन करना है और वंहा पर wordpress की ईमेल को ओपन करना है और Confirm Now पर क्लिक करे . Confirm होते ही आपकी वेबसाइट तैयार हो जाएगी . अब आपको अपनी फोटो अपलोड करनी है .
गूगल फोटो अपलोड नेट पर फोटो डालना है
वेबसाइट पर फोटो अपलोड करने से पहले कुछ बातों का ध्यान रखें वेबसाइट में अपलोड करने से पहले फोटो के साइज को थोड़ा कम कर लें क्योंकि अगर आप जो फोटो कैमरे से क्लिक करते हैं वही फोटो सीधे वेबसाइट पर अपलोड करोगे तो वह फोटो बहुत बड़ी होगी और उसका साइज़ भी बहुत बड़ा होगा जिसके कारण आपकी वेबसाइट की जो स्टोरेज है वह जल्दी Full हो जाएगी इस वेबसाइट पर आपको सिर्फ 3 GB तक अपलोड करने की अनुमति है उसके बाद में उसे ज्यादा अपलोड करने के लिए आपको पैसे देने पड़ेंगे तो जहां तक संभव हो अपनी फोटो का साइज कम करें ताकि ज्यादा से ज्यादा फोटो अपलोड करवाओ.
तू सबसे ऊपर आपको आपकी वेबसाइट का लिंक दिखेगा अगर आप किसी को अपनी फोटो दिखाना चाहो तो यह लिंक उसे दे दो जब वो इस लिंक को ओपन करेगा तो आपकी फोटो वहां पर दिख जाएगी तो इस्लाम को आप तो इस लिंक को आप कहीं पर भी शेयर कर सकते हैं जैसे Facebook WhatsApp.
उसके नीचे है Blog Post जहां पर आपको ADD का ऑप्शन दिख रहा है उसके ऊपर आपको क्लिक करना है Add पर क्लिक करते ही आपके सामने एक पोस्ट का फॉर्म आएगा. जन्हा आपको अपने बारे में जानकारी देनी है . और फोटो भी अपलोड करनी है .
- सबसे पहले आपको अपना नाम लिखना है.
- फिर जो फोटो आपने अपलोड की है उसके बारे में लिखना है.
- उसके बाद आपको प्लस + का आइकन दिखेगा उसके ऊपर आपको क्लिक करना है और फिर Add Media के ऑप्शन पर क्लिक करना है और फिर आपको एक न्यू विंडो दिखेगी वहां पर आपको Add New के ऊपर क्लिक करना है और जो फोटो अपलोड करना चाहते हैं सिर्फ एक फोटो वह सेलेक्ट कर लीजिए और Insert पर क्लिक कर दीजिए.
- यंहा पर आपको अपने बारे में और उस फोटो के बारे में बताये
- फिर Publish के ऊपर क्लिक करे .
पब्लिक करते हैं आपकी फोटो इंटरनेट पर अपलोड हो जाएगी इसका मतलब आपकी फोटो गूगल सर्च में आने के लिए तैयार है लेकिन इस एक फोटो से काम नहीं चलेगा इसके लिए आपको कई फोटो अपलोड करनी पड़ेगी दोबारा से नई फोटो अपलोड करने के लिए आपको फिर से नयी पोस्ट करनी पड़ेगी . नयी पोस्ट करने के लिए आपको ऊपर “Write” का आप्शन दिखेगा उस के ऊपर क्लिक करके आप फिर से पोस्ट फॉर्म पर आ जायेंगे और यंहा फिर नयी फोटो अपलोड करे .
इस एक वेबसाइट पर फोटो अपलोड करने से आपकी फोटो गूगल सर्च में आने में कुछ समय लेगी तो उसके लिए आप ऐसा करें कि आप कई वेबसाइट पर अपनी फोटो अपलोड करें और उसी नाम से जिस नाम से आपने अपनी वेबसाइट में इस्तेमाल कर रहे हैं जब आप एक ही नाम से बहुत सारी फोटो बहुत सारी वेबसाइट पर अपलोड करोगे तो आपकी फोटो गूगल सर्च में बहुत जल्दी ऑने लग जाएगी.
किन वेबसाइट पर फोटो अपलोड करे
ऑनलाइन आपको ऐसी बहुत सारी वेबसाइट मिल जाएंगे जहां पर आप अपनी फोटो अपलोड कर सकते हैं इनमें से कुछ वेबसाइट के Naam मैंने नीचे दीये है इन वेबसाइट पर आप अपनी फ्री की वेबसाइट बनाकर और फोटो अपलोड कर सकते हैं तो इन सभी वेबसाइट हम पर आप अपनी फोटो अपलोड कर दीजिए और फोटो का नाम एक जैसा रखें ताकि वह जल्द से जल्द सच में आ सके.
- Blogger
- Weebly
- Wix
- WordPress
- Tumblr
ऊपर दी गई जानकारी ( नेट पर फोटो कैसे डाले ) अपलोड फोटो google par photo upload karna फोटो अपलोड करें .गूगल पर फोटो कैसे अपलोड करें गूगल पर अपना फोटो कैसे अपलोड करे गूगल पर फोटो अपलोड कैसे करे इन हिंदी नेट पर फोटो डालना है नेट पर फोटो कैसे डाले इंटरनेट पर फोटो अपलोड करना गूगल पर वेबसाइट कैसे बनाये फोटो अपलोड करें आपको कैसी लगी यह जरुर बताएं और अगर आपकी वेबसाइट या आपकी फोटो गूगल सर्च में नहीं आ रही है तो आप नीचे अपना नाम कमेंट करें हम उस नाम से गूगल में सर्च करके आपको बताएंगे कि आपकी वेबसाइट अभी तक गूगल सर्च में आई है या नहीं आई.
Comments
Post a Comment