Blog Kaise Banaye Step By Step In Hindi
Blog Kaise Banaye Step By Step In Hindi थे एक blog या website बनाने के लिए coding knowledge चाहिए और यह web developer का काम है. लेकिन असल में ऐसे platform मौजूद है जहां पर आप बिना coading के blog या website बना सकते हैं. यदि आपको computer का सामान्य ज्ञान है तो आपको कोई भी मुश्किल नहीं आएगी. अभी Blog create करना मुश्किल नहीं है, लेकिन proper तरीके से blog बनाना और उसमें जरूरी settings करने के लिए आपको थोड़ा knowledge चाहिए. Blog बनाकर कैसे पैसे कमाया जाता है उसके बारे में detail में आज बात करने वाले हैं. Blogging के लिए दो best platform है Blogspot और WordPress (Self hosted). तो चलिए जानते हैं Blogger पर free blog कैसे बनाते हैं . Table of Contents [ hide ] 1 Blog Kaise Banaye Step by Step Guide 1.1 1) Blog के लिए Niche select करें 1.2 2) Blogger Me Free Blog Kaise Banaye 1.3 3) Essential Settings 1.4 4) Add Custom Domain 1.5 5) Enable HTTPS 1.6 6) Create Important Pages 1.7 7) Write 4-5 Blog Post 1.8 ...